top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में उमड़ा जन सैलाब.... होटल,,,,स्टेहोम,,,सब फूल

शहर में उमड़ा जन सैलाब.... होटल,,,,स्टेहोम,,,सब फूल


दिसंबर माह का शनिवार रविवार होने की वजह से देश और दुनिया से भारी तादाद में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं।।
शनिवार को जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन प्रवास पर थे ऐसे में शासन प्रशासन CM  ड्यूटी में व्यस्त रहा।।
वहीं उज्जैन में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए हैं उज्जैन की बड़ी से लेकर छोटी होटल गेस्ट हाउस से लेकर होमस्टे  तक बुक है ।।अब बाकी बचे हुए श्रद्धालुओं को होटल में ठहरने की जगह नहीं मिल रही है ऐसे में भी धर्मशाला तक भी वे टटोल रहे हैं ।। कुल मिलाकर उज्जैन में आज चौपहिया वाहनों का भी खूब जमावड़ा लगा हुआ है ।।हालत यह है कि सड़क पर भी पांव रखने की जगह नहीं बची है।। और यह सब श्रद्धालुओं  महाकाल मंदिर से लेकर हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव भगवान के दर्शन करने के लिए उमड़े है। यह पूरा रास्ता दिन भर से श्रद्धालु और वाहनों से  पटा पड़ा है।।।

Leave a reply