गाड़ी चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
चिमनगंज थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी करने का एक फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक गाड़ी चुराता दिखाई दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है। अब जल्द ही पुलिस चोर के खिलाफ गाड़ी चोरी का प्रकरण दर्ज करने वाली है।
वीडियो तेजी से वायरल
बता दें कि सैय्यद मोहसिन अली पिता शहाबत अली की एक्सेस गाड़ी क्रमांक एमपी 13 एफक्यू 7030 अज्ञात चोर गांधीनगर क्षेत्र से सुबह 5:55 पर चुरा ले गए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अज्ञात चोर गाड़ी चुराते हुए नजर आ रहा है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात युवक गाड़ी चुराते दिखाई दे रहा है, जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जाएगी और उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।