स्वास्थ विभाग प्रभारी श्री चौहान ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की
उज्जैन: स्वास्थ विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान द्वारा शुक्रवार को झोन क्रमांक 03 एवं 06 की सफाई व्यवस्था की समीक्षा झोन अन्तर्गत आने वाले पार्षदों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की गई।
बैठक में झोन की सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वार्डों में माइक्रों प्लान बनाते हुए सफाई कार्य किया जाए, नाला गैंग के माध्यम से नालियों की सफाई रूट चार्ट बनाकर करें साथ ही क्षेत्र के पार्षदों के हस्ताक्षर करवाए की नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई है या नहीं। वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु रूट चार्ट अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में हेल्पर के माध्यम से घर-घर गिला एवं सूखा कचरा संग्रहित करें मिक्स कचरा कोई भी ना दे इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। ऐसी समस्त छोटी एवं सकरी गलियां जहां पर कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाता है वहां पर हैंड कार्ट एवं हाथ ठेला के माध्यम से कचरा संग्रहण करवाया जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री लीला वर्मा, श्रीमती प्रेमलता रामी, श्रीमती निर्माला करण परमार, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में झोन की सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वार्डों में माइक्रों प्लान बनाते हुए सफाई कार्य किया जाए, नाला गैंग के माध्यम से नालियों की सफाई रूट चार्ट बनाकर करें साथ ही क्षेत्र के पार्षदों के हस्ताक्षर करवाए की नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई है या नहीं। वार्डो में कचरा संग्रहण हेतु रूट चार्ट अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में हेल्पर के माध्यम से घर-घर गिला एवं सूखा कचरा संग्रहित करें मिक्स कचरा कोई भी ना दे इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। ऐसी समस्त छोटी एवं सकरी गलियां जहां पर कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाता है वहां पर हैंड कार्ट एवं हाथ ठेला के माध्यम से कचरा संग्रहण करवाया जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री लीला वर्मा, श्रीमती प्रेमलता रामी, श्रीमती निर्माला करण परमार, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता उपस्थित रहे।