top header advertisement
Home - उज्जैन << समाजसेवी सरसवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान किया जिला चिकित्सालय में फल व निर्धनों को कम्बल वितरण किया गया

समाजसेवी सरसवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान किया जिला चिकित्सालय में फल व निर्धनों को कम्बल वितरण किया गया


उज्जैन। मानव सेवा संस्था जीवन कल्याण समिति दानीगेट उज्जैन के तत्वावधान में समाजसेवी स्व.श्री प्रहलादजी सरसवाल की 11वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर परम्परानुसार इस वर्ष भी 22 दिसंबर 2023 शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरीत किये गये।
दीपेन्द्र सरसवाल के अनुसार फल वितरण के उपरांत कुष्ठ बस्ती फ्रीगंज ओवरब्रिज व चामुण्डा माता चौराहा पर निर्धन बंधुओं को कम्बल भी प्रदाय किये गये।
इस अवसर पर विकास साहू, विशाल खटिक, सतीश व्यास, देवेन्द्र सरसवाल, मुबारिक खान, कृष्णा सरसवाल, अनिल शर्मा, नरेन्द्र सरसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a reply