सद्गुरू संत कबीर सत्संग समारोह का 3 दिवसीय कार्यक्रम कल से
उज्जैन। सतनाम सत्संग समिति मालवांचल (म.प्र.) द्वारा उज्जैन में कबीर तत्वज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु सद्गुरू डॉ.दिवाकर उमाटे साहब की उपस्थिति में सत्संग का 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम 23 दिसंबर 2023 से दोपहर 12.30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के सदस्य फूलचन्द्र चांदने के अनुसार वर्ष 2008 से हो रहे इस आयोजन के अंतर्गत इस वर्ष भी 23, 24 व 25 दिसंबर 2023 को हनुमानगढ़ी, रामघाट के पास, बड़नगर रोड़, उज्जैन पर प्रतिदिन 12.30 से 3 बजे तक संत शिरोमणि श्री कबीर साहेब का सत्संग आयोजित कर परमात्मा को प्राप्त करने हेतु आत्मज्ञान कराया जायेगा।
समस्त कबीरपंथियों, सत्संगप्रेमियों व धर्मालुजनों से इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह संस्था ने किया है।