देवास में बनाया जायेंगा देवी लोक, मध्यप्रदेश शासन को भेजा प्रस्ताव
देवास- जिस प्रकार उज्जैन में महाकाल लोक की तर्ज पर अब देवास में भी देवी लोक बनेगा। देवास माता टेकरी के नाम से जिस देवास की पहचान हैं। वहां देवी लोक के रूप में भव्य स्थल बनाने की योजना हैं। विधायक ने चुनाव में इसकी घोषणा की थी और जीतने के बाद पहला प्रस्ताव भी देवी लोक का बनाया जायेंगा। देवी लोक बनाने का प्रारंभिक प्रारूप व प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया हैं।