इंदौर शहर में दत्त जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
इंदौर- इंदौर शहर में दत्त जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वैशाली नगर स्थित श्री दत्त मंदिर में शुक्रवार की निशा रागमाला लिए सजी। वैशाली नगर स्थित श्री दत्त मंदिर में 20 दिसंबर से प्रस्तुतियां चल रही हैं। आयोजन का तीसरा दिन कुछ मायनों में अलग ही साबित हुआ। इसकी वजह केवल घरानेदार शास्त्रीय गायकी ही नहीं थी बल्कि हिंदी के भजन और मराठी के अभंग का भी समाहित होना था।