top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे नए हितग्राहियों की सूची जारी

आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे नए हितग्राहियों की सूची जारी


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों की नई सूची बनाई गई है, जिसके तहत शहरों और गांवों में शिविर के माध्यम से सूची में शामिल हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाना शुरू हो गए हैं। अब तक जिले में कुल पात्र हितग्राहियों की संख्या करीब 10 लाख 91 हजार रही है, जिसमें से करीब 9 लाख 87 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अब तक जारी कर दिए गए हैं। बाकी बचे हितग्राहियों की सूची भी तय कर दी गई है और अब उसके अनुसार आशा कार्यकर्ताओं की मदद से छूटे हुए हितग्राहियों के कार्ड नए जरिए से बनाना शुरू किए गए हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रदेश में उज्जैन जिले से की गई थी। यात्रा के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 21 से ज्यादा शिविर लगाए गए हैं। शिविर के माध्यम से नागरिकों का चैकअप किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड से वंचित रह गए हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविर और पोर्टल के माध्यम से दो दिन में 1933 कार्ड जारी किए हैं। जिले में 1 लाख पेंडिंग कार्ड है, जिन्हें शिविर के माध्यम से जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित अधिकारियो द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्रों के हिसाब से सूची दी गई है, ताकि वे सूची में शामिल व्यक्ति को कार्ड बनवाने की जानकारी दे सकें लेकिन कुछ हितग्राहियों के नंबर या पते बदल जाने के कारण उन्हें ढूंढकर कार्ड की सूचना देना आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो गया है।

Leave a reply