चायना डोर को लेकर महाकाल थाना पुलिस ने ली बैठक
उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
थाना प्रभारी महाकाल अजय वर्मा, सउनि चंद्रभान सिंह, प्रआर सुनील पाटीदार, प्रआर सुमित सोनारे, आर भूपेंद्र सिंह, आर सत्येंद्र सिंह, आर पंकज पाटीदार द्वारा क्षेत्र के पतंग एवं डोर विक्रेताओं की पारू पतंग सेंटर तोपखाना में मीटिंग ली गई एवं सभी को चाइना मांझा का विक्रय व संधारण नहीं करने व अपनी–अपनी दुकानों पर चाइना मांझा का विक्रय नहीं होता है का फ्लेक्स लगाने की समझाईश दी गई। साथ ही यह भी बताया गया की चाइना मांझा को खरीदने, बेचने और उपयोग करने वाले के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाए ..मीटिंग के पश्चात थाना क्षेत्र स्थित पतंग दुकानों पर चाइना मांझा की चैकिंग भी की गई व हरिफाटक ब्रिज पर सुरक्षा तार बंधवाने का कार्य भी महाकाल पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है।