top header advertisement
Home - उज्जैन << एसपी सचिन शर्मा के आदेश पर कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए

एसपी सचिन शर्मा के आदेश पर कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए


उज्जैन- उज्जैन कृषि उपज मंडी में आई किसानों की ट्रालियों पर यातायात विभाग ने गुरुवार को रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए तथा उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया। यातायात थाना अमले के साथ मंडी प्रांगण पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक विक्रम सिंह व यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने किसानों को बताया कि मार्ग में ट्रैक्टर-ट्राली आवागमन के दौरान पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ट्राली के पीछे लगे रेडियम रिफ्लेक्टर से पता चल सकेगा कि आगे ट्रैक्टर ट्राली जा रही है और दुर्घटना से बच सकेंगे। किसानों को सुरक्षात्मक उपाय के रूप में ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क के किनारे खड़ा करना आदि की समझाइश दी गई। इस दौरान मंडी समिति की ओर से रवींद्र सिंह सोलंकी, महेंद्र जैन, दीपक श्रीवास्तव मौजूद थे।

Leave a reply