जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी एवं प्रचार वेन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी से जनमानस को अवगत कराया जा रहा
उज्जैन 21 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्रित है। आज गुरूवार 21 दिसम्बर को उज्जैन जिले की समस्त जनपद पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर आयोजित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले की बड़नगर, घट्टिया, उज्जैन, खाचरौद, महिदपुर, तराना जनपद पंचायतों के विभिन्न ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गये।