फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के अन्तर्गत बैठक आज
उज्जैन 22 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे द्वारा जानकारी दी गई कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 एवं ऐसे मतदान केन्द्र जिनके भवन परिवर्तन किया जाना अनिवार्य है, के सम्बन्ध में बैठक शनिवार 23 जनवरी को पूर्वाह्न 12 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।