top header advertisement
Home - उज्जैन << पेट्रोलकर्मी और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायर

पेट्रोलकर्मी और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायर


उज्जैन के आगर रोड स्थित नगर निगम पेट्रोल पंप पर हवा भरवाने की बात को लेकर पेट्रोल कर्मी और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हो गई ,घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ग्राहक और पेट्रोल कर्मी आपसे में बेल्ट और डंडे से मारपीट कर रहे है।

बताया जा रहा है कि दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए निगम के पंप पर पहुंचे थे। पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ी में हवा भरवाने की बात पर दोनों में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि हवा भरने की बार पर कर्मचारी ने अधिक समय होने का हवाला दिया जिस पर विवाद बढ़ गया था। इसी बात से दोनों युवक गुस्से में आ गए और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे विवाद होता देख वहां खड़े कर्मचारी भी बीच बचाव में पहुंचे तो आरोपियो ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। कोतवाली थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले मे पंपकर्मी वत्सल कुमेरिया और उसके चाचा को गंभीर चोट आई है जिनकी रिपोर्ट पर ढांचा भवन में रहने वाले चंद्रेश खत्री और उसके छोटे भाई के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि चंद्रेश खत्री की रिपोर्ट पर पुलिस ने वत्सल कुमेरिया और उसके चाचा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a reply