top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन से देवास होकर इंदौर जाने वाली ट्रेन की राह आसान, सफर में 20 मिनट कम होंगे

उज्जैन से देवास होकर इंदौर जाने वाली ट्रेन की राह आसान, सफर में 20 मिनट कम होंगे


उज्जैन:उज्जैन-देवास-इंदौर ब्राड गैज लाइन की डबल ट्रैकिंग कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे १० दिन के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डबल टै्रक प्रारंभ होने से इंदौर की रेल यात्रा ना केवल सुगम होगी, बल्कि आने-जाने में २० मिनट कम लगेंगे। ट्रेन भी लेट नहीं होगी।

इंदौर-देवास-उज्जैन के बीच चल रहा ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्ट में रेलवे बरलई से लक्ष्मीबाईनगर के बीच 21.63 किमी हिस्से में ट्रैक लिंकिंग, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन सहित इंजीनियरिंग से जुड़े काम कर रहा है।

सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) के इंस्पेक्शन की तैयारी भी कर रहा है, ताकि क्लियरेंस मिलते ही जल्द से जल्द ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जा सके। यह काम पूरा होते ही इंदौर-उज्जैन के बीच 6 साल से चल रहा डबलिंग प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया लक्ष्मीबाईनगर से बरलई के बीच काम तेजी से चल रहा है।

Leave a reply