top header advertisement
Home - उज्जैन << लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


बडऩगर पुलिस टीम ने दिनांक 19.12.2023 को बडऩगर मे बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के साथ हुई लेपटॉप लूट की करने वाले एक आरोपी व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। थाना बडऩगर में नकली पान चौराहे के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा राजेश राठौर निवासी बडऩगर जो कि अपनी मोटरसाइकिल से दुकान पर खोप दरवाजा जा रहे थे के साथ मोटरसाइकिल पर आकर वैक्सीन कर भाग गए थे जिस पर से थाना बडऩगर पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में एसपी द्वारा टीम गठित कर घटना की स्थानीय बदमाशो की जानकारी तथा सभी रास्तो एवम् घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी फुटेज प्राप्त किए गए।

जिनकी जाँच से ज्ञात हुआ कि प्रकरण में उक्त घटना को अंजाम देने में थाना बडऩगर क्षेत्र के खोप दरवाजा के पास रहने वाले दो लड़कों का हाथ है, जिन्हें तत्परता पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व लूट गया लैपटॉप बरामद किया गया है।

घटना में शामिल आरोपी में से एक आरोपी नाबालिक होकर दूसरा आरोपी विनीत नाथ निवासी खोप दरवाजा है। पुलिस ने आरोपी से एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप, एक मोटरसाईकिल बजाज पल्सर 160 सीसी आरोपीगण से किया जप्त किया है।

Leave a reply