विवि पूरक परीक्षा 27 दिसंबर से
विक्रम विश्वविद्यालय की नवीन शिक्षा पद्धति की वार्षिक पद्धति की बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए की पूरक परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है।
दोनों वर्ष की परीक्षाएं 27 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इस बार प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा विभाग ने वार्षिक पद्धति कीे स्नातक स्तर की प्रथम व द्वितीय वर्ष के ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें पूरक की पात्रता है, उनके लिए परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा कराने के लिए लिंक पूर्व से ही खोल दी है।
विक्रम विवि की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए की प्रथम वर्ष की परीक्षा 27 दिसम्बर से 10 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 27 दिसम्बर से 11 जनवरी तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए उज्जैन में 2, देवास में 2, मंदसौर में 2, रतलाम, नीमच, आगर, शाजापुर में एक -एक परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है।