top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांग को भी नहीं छोड़ा महिला ने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

दिव्यांग को भी नहीं छोड़ा महिला ने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल


महिदपुर में रहने वाले 55 वर्षीय दिव्यांग को चाय पिलाने के बहाने परिचित महिला नक्षत्र होटल के पास सहेली के घर ले गयी और वहां कमरे में उसके अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। चिमनगंज पुलिस ने दिव्यांग की रिपोर्ट पर महिला ओर उसके बेटे के खिलाफ धारा 386 में केस दर्ज किया है।


पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र पालीवाल पिता बाबूलाल पालीवाल 55 वर्ष निवासी गांधीगली मोती बाजार महिदपुर को अक्टूबर माह में निपानिया महिदपुर की रेखाबाई हालमुकाम पद्मावती कालोनी मिली। वह नरेन्द्र पालीवाल को नक्षत्र होटल के पास रहने वाली पूजा के घर ले गई और वहां कमरे में अश्लील फोटो वीडियो बना लिये।

रेखा ने बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये नगद व 15 हजार का मोबाइल खरीद लिया। इसके कुछ समय बाद 50 हजार रुपये नगद लेकर 72 हजार रुपये की सोने की चैन खरीदी और अब 5 लाख रुपये की मांग कर रही है। नरेन्द्र के आवेदन की पुलिस ने जांच के बाद रेखा और उसके बेटे रितुराज पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है।

Leave a reply