मुख्यमंत्री का बदला फैसला विधायक ने आखिर क्या था जानिए इस खबर में
उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण की योजना में बदलाव कर सेंट्रल लाइट लगाने का काम टल सकता है। इसकी जगह बिना कोई तोडफ़ोड़ किए चौड़ीकरण का काम रफ्तार से करने की तैयारी हो गई है। शुक्रवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने निगम कमिश्नर के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी है। महापौर मुकेश टटवाल इस दौरे में साथ नहीं थे। केडी गेट रोड को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की थी कि रोड पर सेंट्रल लाइट लगाई जाए। सूत्रों के अनुसार निगम कमिश्नर रोशनकुमार सिंह खुद भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान उनकी इस मामले में भी निर्णायक चर्चा हुई। शुक्रवार सुबह विधायक कालूहेड़ा और निगम अध्यक्ष यादव ने रोड का पैदल निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा की। रहवासियों ने एक सुर में कहा सेंट्रल लाइट की जगह मौजूदा योजना के अनुसार ही काम किया जाए।
इस दौरान कुछ पार्षद तो मौजूद रहे, लेकिन महापौर टटवाल उपस्थित नहीं हो सके। नए निर्देशों के अनुसार अधिकारियों ने तय किया है कि रोड पर अब कोई तोडफ़ोड़ किए बिना ही काम को रफ्तार की जाए।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेंट्रल लाइट में तकनीकी अड़चनें आएंगी। बीच में टाटा की लाइन डाली जा चुकी है। कई जगह सीमेंट कांक्रीट हो चुका है। अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि सेंट्रल लाइट का प्रस्ताव फिलहाल निरस्त करने का मन बनाया है।