दुर्लभ गैंग के आरोपियों को भी पकड़ नहीं पाई पुलिस
15 दिन पूर्व कोर्ट पेशी से लौट रहे केकेसी गैंग के शाहनवाज पर दुर्लभ गैंग के बदमाशों ने नानाखेड़ा क्षेत्र में गोली चलाई थी। मामले में पुलिस ने 11 बदमाशों पर केस दर्ज कर 6 को गिरफतार किया लेकिन 5 अब तक फरार हैं वहीं दूसरी ओर शाहनवाज की तलाश अब जीवाजीगंज पुलिस कर रही है। 5 दिसंबर की शाम दुर्लभ कश्यप की हत्या का आरोपी शाहनवाज पिता शब्बीर हुसैन निवासी हेलावाडी मारपीट के मामले में कोर्ट पेशी पर गया था। वहां से लौटते समय नानाखेडा पेट्रोल पम्प के पास दुर्लभ गैंग के बदमाशों ने उसकी कार पर फायर किये थे।
मामले में कोई घायल नहीं हुआ वहीं नानाखेड़ा पुलिस ने शाहनवाज की रिपोर्ट पर अभिषेक शर्मा, बाबू टायर, पीयू बाक्सर, अभिषेक वाल्मिकी, सूर्या उर्फ यश सौदे, साजन परमार, शुभम महावर, सचिन वर्मा, नीलू संगत के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर पीयू, बाबू, सचिन, साजन, शुभम और सूर्या को गिरफ्तार कर लिया था जबकि 5 आरोपी अब तक मामले में फरार हैं।
इधर नानाखेड़ा थाने में प्राणघातक हमले की रिपोर्ट लिखाकर गये केकेसी गैंग के शाहनवाज की जीवाजीगंज पुलिस को प्राणघातक हमले के मामले में तलाश है, जबकि नानाखेड़ा पुलिस को इस बात की पूर्व से जानकारी ही नहीं थी कि शाहनवाज स्वयं फरार आरोपी है।