मुख्यमंत्री के गृहनगर में गश्त में अनेक कमियां
बीती रात एएसपी जयंत राठौर पुलिस गश्त की स्थिति चैक करने शहर में निकले तो उन्हें गश्त में अनेक कमियां नजर आईं। एएसपी राठौर के पास शहर के पश्चिमी हिस्से की जिम्मेदारी है और उन्होंने पुलिसकर्मियों की सक्रियता और मुस्तैदी परखने के लिए बगैर किसी सूचना के निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। खास बात पुलिसकर्मियों के पास शस्त्र भी नहीं थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएसपी राठौर ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर रात करीब 3.30 बजे निरीक्षण किया तो थाने में ताले लगे थे। स्टाफ ठंड से थाने के अंदर दुबका था। चिमनगंज थाने का पुलिस फोर्स जेब में हाथ डालकर और आग तापते मिला। थाना प्रभारी भी गश्त करते नहीं मिले।
नानाखेड़ा थाने का वाहन गश्त करते नहीं मिला। नागझिरी थाने का एफआरवी वाहन और थाना मोबाइल थाने में ही खड़े थे। एएसपी राठौर ने जब थाना प्रभारी से जानकारी चाही तो उनका कहना था कि चालान पर हस्ताक्षर करने गश्त छोड़कर थाने आये थे।