top header advertisement
Home - उज्जैन << निष्कासित सांसदों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

निष्कासित सांसदों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन


देश की लोकसभा और राज्यसभा के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया आज प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि उज्जैन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के मामले में विपक्ष अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। उज्जैन के क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर शहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस मोके पर नगर निगम के नेता प्रति पक्ष और कांग्रेस नेता रवि राय ने बताया कि लोक सभा में बेरोजगारी की समस्या उठाई तो देश के सांसदों को उनके अधिकार से हटा कर निलंबित कर दिया। पूरे देश में तानाशाही चल रही है।

जनता की आवाज उठाने वालों को निष्कासित किया जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। राय ने बताया की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए धरना दिया गया। हमारी मांग है कि सभी सांसदों का निष्कासन जल्द खत्म हों।

Leave a reply