top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर व महालोक क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित करने पर 27 को होगी चर्चा

महाकाल मंदिर व महालोक क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित करने पर 27 को होगी चर्चा


सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल के सभाकक्ष में शाम 5 बजे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। सबसे पहले बैठक में पिछली बैठकों के पालन प्रतिवेदन तथा परिवहन आयुक्त के पूर्व में दिए गए निर्देशों पर चर्चा होगी। इसके बाद महाकाल मंदिर एवं महालोक के आसपास वाहन प्रतिबंधित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। दरअसल मंदिर व महालोक क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर प्रशासन द्वारा कई दिनों से विचार किया जा रहा है। इसी को लेकर बैठक में निर्णय होने की उम्मीद हैं।

साथ ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से महाकाल वन एवं महाकाल लोक के प्रस्तावित प्रतिबंधित क्षेत्र में अस्वस्थ, वृद्ध एवं बच्चों के सुगम यातायात की प्लानिंग पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिले के नए ब्लैक स्पॉट के परिशोधन, स्कूली वाहनों की संख्या एवं उनमें कैमरे लगाने के बारे में, शहरी क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण व ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाने आदि के बिंदुओं पर चर्चा होगी। यह जानकारी लोनिवि के कार्यपालन यंत्री एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव ने दी।

उज्जैन | हरसिद्धि चौराहा को नो व्हीकल जोन किए जाने के बाद यहां महाकाल व ह​रसिद्धि शक्तिपीठ दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल आवागमन में सुविधा मिलने लगी है। ऑटो, ई-रिक्शा समेत लोगों के सहयोग के चलते शहर का पहला नो व्हीकल जोन हर​सिद्धि क्षेत्र को बनाए जाने के बाद अब यहां लगने वाले ठेले, भक्ति भंडार व फूल प्रसादी दुकानों को भी एक जैसे क्रम में ही लगवाया जा रहा है। गुरुवार को यातायात पुलिस ने यहां सड़क पर दुकान लगाने वालों की दुकानें किनारे करवा एक क्रम में लगवाई। सभी को समझाइश दी गई कि कोई भी मार्ग बाधित नहीं करेंगे व सड़क किनारे ही दुकानें लगाकर व्यवसाय करें।

Leave a reply