top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतरराष्ट्रीय समारोह विश्व रंग में लोक कला व संस्कृति के अनुभव साझा करेंगी स्वाति

अंतरराष्ट्रीय समारोह विश्व रंग में लोक कला व संस्कृति के अनुभव साझा करेंगी स्वाति


उज्जैन | साहित्य और कलाओं के महोत्सव विश्व रंग में मालवा (उज्जैन) से स्वाति सेन उखले को वैचारिक सत्र में भागीदारी के लिए 24 दिसंबर को भोपाल आमंत्रित किया है। साहित्य और कलाओं के इस अंतरराष्ट्रीय समारोह विश्व रंग का आयोजन भोपाल में 21 से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से 500 से अधिक साहित्यकारों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया है।

अनिकेत सेन ने बताया स्वाति सेन मालवा माच के गुरु सिद्धेश्वर सेन की पोती हैं, जो करीब 35 वर्षों से मालवा के लोक नाट्य माच, लोकगीत, लोक गायन एवं मालवा के लोक नृत्यों की देश के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। विश्व रंग में वे वैचारिक सत्र में अपनी लोक कला एवं संस्कृति के अनुभव साझा करेंगी।

Leave a reply