हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ आज नहीं, अब संभवत: 26 को होगा
कालिदास अकादमी परिसर में 22 दिसंबर से आयोजित किए जाने वाले हस्तशिल्प मेले की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब संभवत: ये मेला 26 दिसंबर से लगेगा। चूंकि मेले का आयोजन उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है, लिहाजा प्रशासन क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से इसका शुभारंभ करवाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
जिला पंचायत द्वारा हर वर्ष हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाता है। इस बार भी मेले की तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में हैं। हस्तशिल्प मेला चार जोन में रहेगा। ए, बी, सी व फूड जोन। इनमें 270 दुकानें टीन शेड वाली रहेगी और 150 दुकानें खुले में लगेगी। दुकानों के पंजीयन में हैंडलूम वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले वर्ष हस्तशिल्प मेले से जिला पंचायत को किराए आदि से करीब 30 लाख रुपए का राजस्व मिला था। इस बार ये बढ़कर 35 लाख तक मिलने की उम्मीद हैं। एहतियातन संपूर्ण मेले का बीमा भी करवाया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य हस्त शिल्पियों की कलाओं व संस्कृति को बढ़ावा देना है। शिल्पियों द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के लिए उन्हें स्थान मुहैया करवाना है। मेले में स्थानीय के अलावा देशभर के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्पी आते हैं। दुकानें लगाकर कारोबार करते हैं। जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने कहा कि मेले की तिथि में संशोधन किया गया है। अब मेला 22 से नहीं संभवत: 26 दिसंबर से शुरू होगा। वे बोले कि प्रयास किए जा रहे हैं कि मेले का शुभारंभ सीएम डॉ. यादव के कर कमलों से हो। इसके लिए उनसे समय लिया जा रहा है।