उज्जैन के फिल्मकार को मिला दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म का खिताब, टॉप 100 में थे
उज्जैन| उज्जैन के फिल्मकार को दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म का खिताब मिला है। 60 से अधिक देशों की 10 हजार से ज्यादा फिल्मों में उज्जैन की फिल्म ग्रुप्ड का टॉप 100 में चयन हुआ था।
शहर के फिल्मकार देवांश भट्ट ने महिला सुरक्षा पर आधारित फिल्म ग्रुप्ड को टॉप 100 फिल्मों का खिताब मिला है। मुंबई में आयोजन हुआ। महिला सशक्तिकरण को दर्शाती इस फिल्म को देवांश भट्ट फिल्म्स, प्रथमेश सांजेकर फिल्म्स और पार्थ प्रोडक्शन ने बनाया है। देवांश ने बताया कि इस फिल्म को 2021 में तैयारी शुरू कर दी थी। साल भर तक फिल्म लिखने के बाद वर्ष 2022 जुलाई में इसकी शूटिंग की शुरुआत की गई, जिसके बाद दिसंबर अंत तक फिल्म तैयार हो पाई। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है।
पुणे एवं मुंबा फिल्म फेस्टिवल में मिल चुका है अवार्ड
देवांश इसके पहले भी इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। इनके पिताजी स्वर्गीय भूषण भट्ट प्रख्यात रंगकर्मी थे। फिल्म को इसके पहले भी पुणे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एवं मुंबा फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिल चुका है।