top header advertisement
Home - उज्जैन << निकास चौराहा पर ट्रैक्टर ने स्कूटर से जा रहे वृद्ध को कुचला, मौत

निकास चौराहा पर ट्रैक्टर ने स्कूटर से जा रहे वृद्ध को कुचला, मौत


निकास चौराहा पर गुरुवार शाम को ट्रैक्टर ने स्कूटर से जा रहे वृद्ध को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। वृद्ध फर्नीचर कारीगर थे।

विष्णु कॉलोनी में रहने वाले 67 वर्षीय दिनेश पिता मोतीलाल पांचाल गुरुवार शाम 5 बजे के करीब चैरिटेबल अस्पताल मार्ग से निकास की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर वाले ने उन्हें चपेट में ले लिया। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर अत्यधिक तेजगति से था व ड्राइवर उसे भीड़ वाले क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। इसके चलते वृद्ध पांचाल चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। कोतवाली थाना एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है व फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Leave a reply