32 अपराधियों की जमानत निरस्ती के लिए पुलिस की आपत्ति
उज्जैन | मुख्यमंत्री की उज्जैन में हुई संभागीय समीक्षा बैठक के बाद पुलिस शहर की कानून व्यवस्था को लेकर और ज्यादा अलर्ट हो गई है। एसपी सचिन शर्मा ने ऐसे आदतन अपराधी जो आए दिन वारदात करते हैं व हाल ही में कार्रवाई कर पुलिस ने उन्हें जेल भिजवाया, अब उनकी जमानत निरस्ती के लिए भी आपत्ति लगाई जा रही है। 32 अपराधियों की जमानत निरस्त के लिए पुलिस ने न्यायालय में आपत्ति लगाई है, जो आदतन हैं।
इनमें राजेश पांसी निवासी देवासगेट, नीलेश उर्फ नीलू संगत निवासी वाल्मीकिनगर, सलमान अब्बासी निवासी महिदपुर, यश सौदे निवासी नलिया बाखल, नीलेश गोस्वामी निवासी नानाखेड़ा समेत अन्य बदमाश शामिल है। वहीं ब्लैकमेलिंग, रंगदारी करने वालों के भी रिकॉर्ड चेक कराए जा रहे हैं। अब इनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सभी थाना प्रभारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं कि ब्लैकमेलिंग, रंगदारी से जुड़ी शिकायतों के बारे में पता करे व तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए।