top header advertisement
Home - उज्जैन << इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विक्रम विवि के डॉ. सक्सेना का शोध पत्र प्रस्तुत

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विक्रम विवि के डॉ. सक्सेना का शोध पत्र प्रस्तुत


भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ द्वारा ट्रांसफॉर्मिंग बिजनेस एंड मैनेजमेंट इन डिजिटल एज थीम पर आयोजित थर्ड एनुअल इंटरनेशनल रिसर्च कॉन्फ्रेंस में विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समन्वयक डॉ. विष्णुकुमार सक्सेना द्वारा अपना शोध पत्र ट्रांसफॉर्मिंग द वे वी कनेक्ट एंड वर्क विथ कोलबोरेटिव लर्निंग - द न्यू डोमेन ऑफ डिजिटल कोलेबोरेशन एंड डेल्व द रोल ऑफ सोशल मीडिया प्रस्तुत किया गया। डॉ. सक्सेना ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर शोध किया।

शोध से पता चला कि सहयोगात्मक शिक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन सोशल मीडिया का साथियों, शिक्षकों के साथ बातचीत और ऑनलाइन ज्ञान साझा करने के व्यवहार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश की कई यूनिवर्सिटी के शिक्षकों आैर शोधार्थियों द्वारा भी शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय, कुलसचिव प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा, डॉ. उमा शर्मा, प्रो. अलका व्यास, प्रो. संदीपकुमार तिवारी द्वारा डॉ. सक्सेना की इस उपलब्धि पर उनका अभिनंदन किया गया।

Leave a reply