नव वर्ष पर भक्तों को नए रेम्प से चलित भस्मारती में मिलेगा प्रवेश
नव वर्ष पर भस्म आरती करने की मंशा रखने वाले उन भक्तों को मायूसी हाथ लगेगी जो नव वर्ष या उसके आसपास के दिनों में भस्म आरती में लाइन परमिशन के माध्यम से शामिल होना चाहते है। दरअसल मंदिर समिति की वेबसाइट पर 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन परमिशन फूल हो चुकी है। हालांकि भक्तों की सुविधा के लिए समिति ने चलित भस्म आरती की व्यवस्था की है।
क्रिसमस से लेकर नव वर्ष तक बड़ी संख्या में भक्त महाकाल मंदिर पहुंचते है। इस बार उम्मीद से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान महाकाल मंदिर आने वाले भक्त भस्म आरती में जरूर शामिल होना चाहते है। लेकिन एक माह पहले ही 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन परमिशन बुक हो चुकी है। ऐसे में उन भक्तों को निराशा हाथ लगेगी जो छुट्टियों के दिनों में या फिर नया साल बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर मनाना चाहते होंगे। मंदिर की वेब साईट पर https://shrimahakaleshwar.com/bhasmarti पर आगामी 12 दिन के लिए परमिशन ब्लॉक दिखा रहा है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि वेब साईट पर श्रद्धालु एक माह तक की बुकिंग करा सकते है। लेकिन देश भर से आने वाले भक्त लिंक खुलते ही बुक करा लेते है। इसीलिए क्रिसमस की छुट्टी और नव वर्ष पर अधिक संख्या में भक्त भस्म आरती के लिए पहुचेंगे उनके लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था की है।