top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस का सघन वाहन,संदिग्ध चैंकिग अभियान जारी।

उज्जैन पुलिस का सघन वाहन,संदिग्ध चैंकिग अभियान जारी।


हर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।  
               अभियान के तहत टीम गठित कर चिन्हित स्थानों पर वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, पर्याप्त दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग,के वाहन चालकों के कुल 23 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 7,200 रू का समन शुल्क शासन कोष किया जमा।   
               रात्रि में अपराधिक प्रवत्ति के लोगों का आवागमन, अवैध मादक पदार्थ/शराब/हथियार के अवैध परिवहन की रोकथाम व वारंट तामीली हेतु जिले के समस्त थानों के क्षेत्रांतर्गत सख्ती से चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत कुल 41 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमे 49 गिरफ्तारी वारंट, 107 जमानतीय वारंट व 103 समंस  वारंट तामील कराए गए।
           थाना नागदा क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से धारदार हथियार के साथ पकड़ा जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 732/23 धारा 25 आर्म्स अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
            थाना भाटपचलाना क्षेत्र में 01 आरोपी को सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 552/23 धारा 4 (क) धूत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
           थाना घट्टिया पुलिस ने एक आरोपी को 18 क्वाटर, थाना नरवर पुलिस ने एक आरोपी को 20 क्वाटर   अवैध रूप से ले जाते पकड़ा गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उज्जैन पुलिस का सघन वाहन,संदिग्ध चैंकिग अभियान जारी।   
▪️ कुल 23 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 7,200 रू का समन शुल्क किया शासन कोष में जमा। 
▪️41 अनावेदकों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। 
▪️कुल 49 गिरफ्तारी वारंट व 107 जमानतीय वारंट व 103 समंस वारंट करवाए गए तामील।
▪️ थाना नागदा पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध किया आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
▪️ थाना भाटपचलाना पुलिस ने 01 आरोपी के विरुद्ध किया सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
▪️थाना घट्टिया व नरवर पुलिस ने 02 आरोपियों को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा। 

Leave a reply