कोरोना को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी
कोरोना को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है मगर जिले में कोरोना से निपटने के लिए पूरे इंतजाम नहीं हैं। माधवनगर, चरक और जिला अस्पतालों में लगे आक्सीजन प्लांट सालों से बंद पड़े हैं। सेंट्रल लैब में आरटीपीसीआर जांच के लिए किट नहीं होने के कारण बुधवार को ताबड़तोड़ आर्डर किए गए। आइसोलेशन वार्ड में गंदगी पसरी पड़ी है। भोपाल से सात दिनों में व्यवस्था करने के निर्देश मिलने के बाद सीएमएचओ डा. दीपक पिप्पल ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना संक्रमण के खतरे की फिर आशंका जताई जा रही है। इसके संक्रमण को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी निर्देश में मास्क, आक्सीजन सिलिंडर, दवाओं के साथ आवश्यक वस्तुओं और बेड की व्यवस्था करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
इसके अलावा गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी व बुखार के मरीजों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जिले में फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण अथवा मरीज सामने नहीं आए हैं। हालांकि अलर्ट के निर्देश मिलने के बाद सीएमएचओ डा. दीपक पिप्पल ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
डा. पिप्पल ने बताया कि सात दिनों में सभी आक्सीजन प्लांट चालू करने, कोरोना के मरीज मिलने पर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने व दवाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। वहीं अब चरक अस्पताल की सेंट्रल लैब में ही आरटीपीएसीआर जांच की जा सकेगी। इसके लिए किट का आर्डर दे दिया गया है। संभवत: दो-तीन दिनों में किट मिलने के बाद संदिग्ध मरीजों की जांच हो सकेगी।