top header advertisement
Home - उज्जैन << कचरे से गेल बनाएगा सीएनजी, गोदिया ट्रेचिंग ग्राउंड

कचरे से गेल बनाएगा सीएनजी, गोदिया ट्रेचिंग ग्राउंड


विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते लंबे समय से अटकी एमआईसी की तैयारी को लेकर सदस्यों की अनौपचारिक बैठक हुई। बैठक में 18 मुद्दों पर मंथन किया गया। जल्द ही एमआईसी होना है, जिसमें प्रकरणों की संख्या बढ़ सकती है। प्री- एमआईसी में गीले कचरे से सीएनजी गैस बनाने के लिए गेल को प्लांट लगाने के लिए स्थान देने पर मंथन किया गया। गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड में यह प्लांट लगाया जाएगा। इसी तरह महीनों से टल रहे आउटसोर्स कर्मचारियों के टेंडर को भी एमआईसी में स्वीकृति मिल सकती है। गोपाल मंदिर क्षेत्र में पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इंदौर गेट दूध तलाई स्थित पटवारी प्रशिक्षण शाला रिक्त भूमि एवं रैनबसेरा की भूमि पर वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। इसी तरह निगम के तीन से चार अफसरों पर चल रहे लोकायुक्त के प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति के साथ ही पार्श्वनाथ कॉलोनी में बिजली की समस्या के समाधान के संबंध में टेंडर प्रकिया करने के संबंध में भी चर्चा की गई। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि प्री-एमआईसी में 18 प्रकरणों पर चर्चा की गई।

Leave a reply