top header advertisement
Home - उज्जैन << चौराहों पर बेतरतीब खड़े हो रहे ई- रिक्शा, स्टैंड के लिए तीन जगह जमीन मांगी

चौराहों पर बेतरतीब खड़े हो रहे ई- रिक्शा, स्टैंड के लिए तीन जगह जमीन मांगी


 ई रिक्शा पर यूनिक नंबर व ड्राइवरों के वैरिफ़िकेशन की प्रक्रिया के बीच ई रिक्शा स्टैंड के लिए नगर निगम से तीन जगह जमीन मांगी गई है ताकि महाकाल क्षेत्र में बेतरतीब ई रिक्शा वालों की वजह से आवागमन प्रभावित न हो साथ ही श्रद्धालुओं को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

जयसिंहपुरा ब्रिज उतार पर करीब 40 मीटर से ज्यादा सरकारी जमीन एक बाउंड्रीवाल के रूप में अनुपयोगी साबित हो रही है यहां ई रिक्शा को बतौर स्टैंड जगह मिल जाए तो मुख्य मार्ग व त्रिवेणी संग्रालय के आसपास आवागमन बेहतर हो सकेगा। वहीं चारधाम के समीप की सरकारी जगह व नृसिंह घाट मार्ग की जगह ई रिक्शा स्टैंड के लिए नगर निगम से मांगी गई है। यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया ने बताया कि नगर निगम जगह स्टैंड के लिए जगह दे दें तो काफी कुछ व्यवस्था में सुधार हो पाएगा। बुधवार को 200 ई-रिक्शा पर यूनिक नंबर डलवाए गए।

ई-रिक्शा वालों को सीख- सड़क पर सिस्टम से चलो

यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने मंगलवार को हरसिद्धि चौराहा पर ई रिक्शा वालों से संवाद किया। उन्हें सबसे पहली सीख यही दी कि सड़क चलने के लिए है कहीं भी गाड़ी खड़ी करने के लिए नहीं, इसलिए सामंजस्य व व्यवस्था बनाओ और सिस्टम से चलो। हम गाड़ी पर यूनिक नंबर डलवा रहे है ताकि आपकी आड़ में कोई अपराधी अपराध नहीं कर जाए। आप बस ये ध्यान रखे कि रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, वर्दी सब रहे व भरोसा जीते ताकि बाहर से आने वाले ट्रैफिक व आप लोगों को लेकर अच्छा संदेश लेकर जाए।

वर्तमान में ये हालात, कहीं भी ई- रिक्शा खड़े कर रहे

शहर में ई रिक्शा वाले वर्तमान में सड़क, चौराहा पर कहीं भी बेतरतीब तरीके से ई रिक्शा खड़े कर रहे है। पिछले लोगों से सुझाव के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी ये बात कहीं थी कि सांदीपनि आश्रम के बाहर पूरा मार्ग ही ई रिक्शा स्टैंड बनता जा रहा है। एसपी ने महाकाल घाटी समेत अन्य जगह के उदाहरण दिए थे।

Leave a reply