top header advertisement
Home - उज्जैन << जेएन.1 सब वैरिएंट से निपटने की तैयारी नहीं

जेएन.1 सब वैरिएंट से निपटने की तैयारी नहीं


कोविड के जेएन.1 सब वैरिएंट से निपटने के लिए उज्जैन में फिलहाल इंतजाम नाकाफी है। कोविड हॉस्पिटल माधवनगर में दो ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे अस्पताल की व्यवस्थाएं हैं। 33 बेड के मेडिकल आईसीयू व करीब 100 ऑक्सीजन बेड के अस्पताल में 20 की बजाए 12 डॉक्टर ही पदस्थ हैं। अस्पताल की चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर किए जाने के लिए अभी 8 डॉक्टर्स की ओर आवश्यकता है।

माधवनगर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सिविल सर्जन को डॉक्टर्स की डिमांड भेज दी गई है। यहां से ऑक्सीजन प्लांट की कंपनी को पोर्टल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का मेंटेनेंस और संचालन शुरू किए जाने के लिए लिखा गया है। नए वैरिएंट की दस्तक के बीच में दैनिक भास्कर ने कोविड अस्पताल माधवनगर के इंतजामों की पड़ताल की तो पाया कि यहां कोरोना काल में लगाए गए दोनों ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े हैं। इनसे मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पाएगी।

अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी भी बनी हुई है। उज्जैन के पड़ोसी जिले में कोरोना के दो मरीज पाए जा चुके हैं। ऐसे में उज्जैन में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिले में कोरोना के मरीज पाए जाते हैं तो उपलब्ध डॉक्टर्स व स्टाफ से चिकित्सा सेवाएं संभाली जाना मुश्किल हो जाएगा। अस्पताल में बायपैप मशीनें और ऑक्सीजन फ्लो मीटर की उपलब्धता है।

Leave a reply