श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी ने की प्रकाश विभाग की समीक्षा , कहा - कन्ट्रोल रूम से शिकायते नियमित प्राप्त करें
उज्जैन: विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी ने प्रकाश विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि संधारण कार्य को और अधिक बेहतर किया जाए। कन्ट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों को प्रति दिन प्राप्त कर निराकरण करें।
बैठक में पथ प्रकाश व्यवस्था के संधारण संबधि कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि संधारण कार्य निश्चित ही बेहतर है किन्तु इसे और बेहतर किया जाए, जिन क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था बाधित हो रही है वहां पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनी रहे ऐसी व्यवस्था की जाए साथ ही प्रातः काल देर तक अनावश्यक रूप से स्ट्रीट लाईटे चालू रहती है उन्हे समय से बंद किया जाएं। जिन कार्यो की टेण्डर प्रक्रिया प्रचलित है उन्हे गति दी जाए, स्मार्ट सिटी से प्रकाश व्यवस्था संधारण कार्य के लिए राशि प्राप्त की जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन, उपयंत्री श्री आनन्द भण्डारी उपस्थित रहे।