फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी
उज्जैन 20 दिसम्बर। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व प्रदेश के समस्त जिलों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य सम्पादित किया गया। इसमें ऐसे मतदाता जो अर्हता तिथि दिनांक एक अक्टूबर 2023 को पात्र हो चुके हैं, उनकी जानकारी एकत्रित की गई। मल्टीपल प्रविष्टियां, मृत मतदाता, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता, ऐसे मतदाता जिनकी फोटो ब्लर हो व एबसेंट मतदाता की जानकारियां एकत्रित की गई।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार घर-घर जाकर किये गये सत्यापन के दौरान एकत्रित की गई प्रविष्टियों की जांच की जाये तथा किसी भी प्रकार के सुधार की कार्यवाही अपेक्षित होने पर उसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।