विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभांवित हो रहे हितग्राही, आमजन को शासन की योजनाओं की मिल रही जानकारी
उज्जैन 20 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरन्तर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को यात्रा के अन्तर्गत आईईसी वेन ग्राम पंचायत हिंगोनिया में पहुंची। वेन का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। तराना में कृषि विभाग और बैंकों द्वारा शिविर में स्थानीय जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा किसानों के अवलोकनार्थ एग्री ड्रोन की प्रदर्शनी लगाई गई।