top header advertisement
Home - उज्जैन << Unity Mall के लिए केंद्र से मिले 142 करोड़ रुपए

Unity Mall के लिए केंद्र से मिले 142 करोड़ रुपए


मप्र का एकमात्र यूनिटी मॉल उज्जैन में बनाने का रास्ता और साफ हो गया है। 284 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉल के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 142 करोड़ रुपए की राशि दे दी है और यूडीए के अकाउंट को जोड़ भी दिया गया है। जैसे जैसे काम होता जाएगा, यूडीए के खाते में पैसा आता रहेगा। यूडीए 75 करोड़ की लागत से एक नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स देवासरोड पर नागझिरी के पास बनाने की तैयारी में भी जुट गया है।

यूनिटी मॉल का भूमिपूजन अभी विधिवत होना बाकी है। नए साल 2024 में इसका काम रफ्तार पकड़ सकता है। हालांकि 2025 तक ही यह बनकर तैयार हो सकेगा, क्योंकि ठेकेदार को 18 माह में काम पूरा करना होगा। राज्य सरकार के पास यूनिटी मॉल का पैसा आने से काम रफ्तार पकड़ेगा। सूत्रों के अनुसार सीएम डॉ. यादव स्वयं इस प्रोजेक्ट पर नजऱ रखे हुए है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

कुशाभाऊ ठाकरे द्वार के पास बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

यूडीए ने देवास रोड पर नागझिरी क्षेत्र में शिप्रा विहार कॉलोनी में कुशाभाऊ ठाकरे द्वार के पास बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की है। करीब 60 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर इसे आकार दिया जाएगा। इसमें नीचे दुकानें रहेंगी और ऊपर फ्लैट रहेंगे। 75 करोड़ रुपयों की लागत से इसे बनाया जाएगा। निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इंदौर रोड पर नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने बन रहे कॉम्प्लेक्स की तरह ही इसे भी बनाया जाएगा।

Leave a reply