पैथोलॉजी लैब चलाने वाली महिला के साथ होटल मालिक और उसके परिवार ने मारपीट कर दी
कोट मोहल्ला चौराहे पर अमरीन, लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब चलाती है। जिस मकान में वह लैब खोले है, वो रियाज का है। रियाज और उसका बेटा अकरम हरी फाटक के पास इंडियन गेस्ट हाउस के नाम से होटल चलाते हैं। आरोपियों ने अमरीन को तीन साल पहले मकान किराए पर दिया था। इसका एग्रीमेंट 24 जून 2024 को खत्म होगा। लेकिन, इससे पहले ही आरोपी मकान खाली करवाना चाहते हैं।
अमरीन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह आरोपियों से कह चुकी है कि एग्रीमेंट पूरा होने पर मकान खाली कर देगी। मकान फौरन छोड़ने के लिए उसे पीटा गया।