सूने मकान के ताले तोड़कर हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवर चोरी
नीलगंगा थाना क्षेत्र की हाटकेश्वर डिजायर कालोनी के सूने मकान के ताले तोड़कर हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये। पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक गांव से लौटे और पुलिस को सूचना दी।
संतोष सिंह पंवार पिता धुलसिंह पंवार 55 वर्ष निवासी ग्राम कदवाली थाना घट्टिया हालमुकाम हाटकेश्वर डिजायर कालोनी ने बताया कि 17 दिसंबर को वह पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर कदवाली गये थे। दूसरे दिन सुबह पड़ोस में रहने वाले राठौर ने फोन पर दरवाजे के ताले टूटे होने की सूचना दी।
संतोष सिंह ने बताया कि उनका एक बेटा भोपाल गया था जबकि दूसरा बेटा एसएफ में है। ताले टूटे होने की सूचना मिलने पर कदवाली से घर लौटे तो देखा बदमाशों ने 4-5 ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने लॉकर में रखे 3 लाख रुपयों के अलावा करीब 4-5 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर भी चोरी कर लिये।
रात 1.30 से 2 बजे के बीच हुई चोरी
संतोष सिंह पंवार ने बताया कि चोरी की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी। डॉग स्कवॉड के साथ पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की वहीं सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो उसमें 5 हथियारबंद बदमाश दिखाई दिये जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात रात 1.30 बजे से 2 बजे के बीच हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।