इंदौर मार्ग पर नए बनने वाले सिक्स लेन हाईवे पर दो की जगह एक ही टोल होगा
इंदौर मार्ग पर नए बनने वाले सिक्स लेन हाईवे पर दो की जगह एक ही टोल होगा। रोड पर एक भी जंक्शन नहीं होगा। इस कारण उज्जैन-इंदौर सफर और जल्दी पूरा हो सकेगा। प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो गई है, लेकिन प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनने से कुछ बदलाव हो सकते हैं।
उज्जैन-इंदौर रोड को सिक्स लेन करने की डीपीआर फाइनल स्टेज पर है, लेकिन नए सीएम डॉ. यादव को इसका प्रेजेंटेशन देना बाकी है। सीएम द्वारा ली गई संभागीय बैठक में इस प्रोजेक्ट का अभी प्रेजेंटेशन दिया नहीं जा सका। जल्द ही मप्र सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) इसकी योजना प्रस्तुत करेगा।
संभावना है कि सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से इसे 8 लेन करने पर भी विचार किया जा सकता है। रोड को महामृत्युंजय द्वार तक बनाने का प्रस्ताव भी जोड़ा जा सकता है।अभी इसे तपोभूमि तक ही बनाने की योजना है। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। संभावना है नए साल में इसका काम रफ्तार पकड़ सकता है।
सुविधायुक्त टोल प्लाजा पर होगा मेटल क्रैश बैरियर, रोशनी से जगमग होगी सड़क!
सिक्स लेन के बीच बारोली में बनने वाले टोल पर मेटल क्रैश बैरियर भी लगाने का प्रस्ताव है ताकि दुर्घटना रोकी जा सके।टोल प्लाजा सर्वसुविधायुक्त होगा, जहां दुकानें निकाली जाएंगी और भोजन की सुविधा भी रहेगी। सड़क पर दोनों तरफ पेवर ब्लॉक से शोल्डर बनेंगे, रैलिंग भी लगाई जाएगी। एलईडी से पूरी सड़क पर रोशनी करने की भी योजना है। सांवेर के पास 2 बड़े जंक्शन पर फ्लायओवर बनाए जाएंगे। हाईवे पर एक भी जंक्शन नहीं आएगा ताकि ट्रैफिक पूरी रफ्तार से चले।
तपोभूमि पर बन रहा फ्लाईओवर
अभी तपोभूमि जंक्शन पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे देवास, उज्जैन, बदनावर फोरलेन पर तपोभूमि के पास फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। जल्द ही इसके बनने से गाडिय़ां तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी।
सिंहस्थ-2028 से पहले इसे सिक्स लेन में बदला जाना जरूरी है, क्योंकि ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
राकेश जैन, संभागीय महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी इंदौर