top header advertisement
Home - उज्जैन << जीतू पटवारी के साथ महाकाल मंदिर पहुंच कर हंगामा करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

जीतू पटवारी के साथ महाकाल मंदिर पहुंच कर हंगामा करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ महाकाल मंदिर पहुंच कर हंगामा करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है। यह केस थाना महाकाल में दर्ज किया गया है। महाकाल मंदिर अधिनियम सहित आईपीसी की धारा 294, 323, 506 व 34 में केस बनाया गया है।
महाकाल मंदिर समिति द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल जीतू पटवारी के आगमन के समय पर नंदीहाल में प्रवेश करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नगाड़ा द्वार पर हंगामा किया था। हंगामा के दौरान नगाड़ा द्वार पर लगा ग्लास फूट गया था।
अज्ञात कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से धक्का मुक्की, हाथापाई करना, गालियां देना व जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पर प्रकरण दर्ज हुआ है।

Leave a reply