24 आवासीय योजनाओं में हो रहा व्यावसायिक उपयोग
उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) में फ्री-होल्ड के बाद अब लीज नवीनीकरण पर भी ब्रेक लगा हुआ है। दो माह से लीज नवीनीकरण नहीं हो रहे है। ऐसे में 100 से ज्यादा लीज नवीनीकरण के प्रकरण पेंडिंग हैं। ऐसे ही हाल फ्री होल्ड के भी है, जिसमें फाइलें पेंडिंग हैं। विकास प्राधिकरण आवासीय योजनाओं में 30 साल की लीज पर प्रॉपर्टी बेचता है।
इसमें यह अवधि पूरी होने के पहले लोगों को लीज नवीनीकरण करवाना होता है, लीज नवीनीकरण में नया पेंच भी है कि यूडीए की करीब 24 आवासीय योजनाओं में से अधिकांश में मुख्य रूप से मुख्य सड़कों के मकानों या प्लॉटस पर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, जो लीज शर्तों का उल्लंघन हैं। इनमें मकानों के फ्रंट को व्यावसायिक किया जाकर यहां पर होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों का संचालन हो रहा है।
हरिफाटक-बेगमबाग क्षेत्र के 34 हितग्राहियों की लीज व आवंटन भी लीज की राशि समय पर यूडीए में जमा नहीं किए जाने और आवासीय प्रॉपर्टी का व्यावसायिक उपयोग किए जाने के चलते निरस्त किए है। अब यूडीए उक्त प्रॉपर्टी में पुन: प्रवेश की कार्रवाई कर रहा है, जिसके नोटिस जारी किए जा चुके है।