top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर निगम के अफसरों की अनदेखी से प्रदूषित हो रही शिप्रा, नवीन ट्रीटमेंट प्लांट से समाधान होगा

इंदौर निगम के अफसरों की अनदेखी से प्रदूषित हो रही शिप्रा, नवीन ट्रीटमेंट प्लांट से समाधान होगा


शिप्रा शुद्धिकरण सुनिश्चित किए जाने की चिंता लिए महापौर ने जल प्रभारी प्रकाश शर्मा के साथ कान्ह नदी के विभिन्न क्षेत्रों राघो पीपल्या, त्रिवेणी क्षेत्र इत्यादि का निरीक्षण करते हुए जल प्रदूषण की वास्तविकता जानी। कान्ह डायवर्सन योजना का राघो पिपलिया डेम पर निरीक्षण करते हुए पाया कि इंदौर से आने वाला दूषित जल अपनी पूरी क्षमता से पूर्व में सिंहस्थ में डाली गई पाइप लाइन से नहीं जा रहा है, जिसके कारण डेम ओवरफ्लो होकर एवं उसके गेट लीकेज होने के कारण खान का दूषित एवं केमिकल युक्त जल लगातार त्रिवेणी बैराज की तरफ बढ़ रहा है, जिसके कारण शिप्रा नदी का पूरा पानी प्रदूषित हो गया है।

महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को कान्ह नदी एवं शिप्रा नदी के पानी के सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया तथा शनि मंदिर त्रिवेणी के पीछे की तरफ एसटीपी प्लांट लगाने के लिए कार्य योजना बनाने के साथ ही कान्ह नदी का पानी रोकने के लिए जल संसाधन विभाग को पत्र लिखने के लिए भी निर्देशित किया।

Leave a reply