top header advertisement
Home - उज्जैन << लघु नाटिका से दी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी

लघु नाटिका से दी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी


उज्जैन। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार में छात्रों को भूमिका तथा 2047 का विकसित भारत पर विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित भाषण, पोस्टर, वाद-विवाद तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल और विशिष्ठ अतिथि प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। छात्रा स्नेहा तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत तथा भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पांडे ने कहा कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भूमिका विशेष रही है। प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने 2047 के विकसित भारत की संकल्पना के लिए युवाओं के विचार प्रेषित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा विकसित भारत 2047 की जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा मनोनीत सारथी श्रेया शर्मा, श्रुति शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार सारथी गुरजीत कौर गांधी ने माना। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला के करीब 350 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply