top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने पंथपिपलई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया,

कलेक्टर ने पंथपिपलई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया,


उज्जैन 19 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को ग्राम पंथपिपलई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर लगाकर जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत लाभांवित भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने शिविर में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुए आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही सम्बन्धित योजना का लाभ दिया जाये।

Leave a reply