top header advertisement
Home - उज्जैन << पदभार से पहले जीतू पटवारी महाकाल मंदिर पहुंचे

पदभार से पहले जीतू पटवारी महाकाल मंदिर पहुंचे


मध्य प्रदेश की कमान मिलने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए। दर्शन के दौरान उनके साथ आए समर्थकों द्वारा जबरन अंदर घुसने को लेकर महाकाल मंदिर के नगाड़ा गेट का कांच फूट गया। जिसके बाद मंदिर समिति ने सीसीटीवी देखकर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। पटवारी से जब कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बिना कमलनाथ का नाम लिए कहा की अब गुटबाजी का अंत हुआ।

भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पहले जीतू पटवारी महाकाल मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने नंदी हाल में बैठकर करीब 20 मिनट तक पूजन अर्चन किया। पटवारी धोती सोले में आए थे उन्होंने गर्भगृह की देहरी पर बैठकर पूजन अर्चन किया। पटवारी ने महाकाल को शाष्टांग दंडवत प्रणाम भी किया। पूजन में उनके साथ विधायक महेश परमार, और प्रदेश प्रवक्ता विवेक गुप्ता, सोनू शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे। मंदिर समिति ने पटवारी के साथ करीब 20 लोगो को अनुमति नंदी हाल में प्रवेश के लिए दी थी। लेकिन पटवारी के साथ कई समर्थक जबरन नंदी हाल में घुस गए। सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बाद जबरन प्रवेश कर रहे कांग्रेस कार्य से नगाड़ा गेट में लगा कांच फुट गया।

Leave a reply