top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर रास्ता बन्द करने की शिकायत पर नागदा एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर रास्ता बन्द करने की शिकायत पर नागदा एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश


उज्जैन 19 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार 19 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दूर-दराज से आये आवेदकों की समस्याओं की जनसुनवाई कर सम्बन्धितों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान नागदा तहसील के ग्राम गरला के निवासियों ने कलेक्टर को सामूहिक आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर खाई खोदकर रास्ता गांव के दबंग लोगों ने बन्द कर दिया है। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम नागदा को समुचित जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह कलेक्टर के समक्ष मुल्लापुरा निवासी श्री गोपाल नायक पिता कैलाशचंद्र नायक दिव्यांग ने पेंशन उपलब्ध कराने के आवेदन-पत्र पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विकलांगता की जांच कर पात्र होने पर पेंशन प्रकरण तैयार कराया जाये, ताकि सम्बन्धित को पात्र होने पर पेंशन उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a reply