top header advertisement
Home - उज्जैन << पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करने से पूर्व जीतू पटवारी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करने से पूर्व जीतू पटवारी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन


उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पूर्व जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्‍होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल के दर्शन के बाद जीतू पटवारी ने अपने हैक्‍स हैंडल पर कहा कि 'आज उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन कर प्रदेश की ख़ुशहाली हेतु कामना की।'मंदिर के गेट का कांच टूटा जीतू पटवारी के साथ बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इस दौरान धक्‍का-मुक्‍की में नगाड़ा गेट का कांच टूट गया।

कार्यकर्ताओं ने किया स्‍वागत
जीतू पटवारी के उज्‍जैन पहुंचने से पूर्व इंदौर-डज्‍जैन मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मंच लगाकर पटवारी का स्वागत किया। वहीं इस स्‍वागत को लेकर जीतू पटवारी ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘उज्जैन में कांग्रेसजनों के उत्साह से अभिभूत हूँ। आप सभी का जोश और संगठन के प्रति कर्मठता के साथ कार्य प्रदेश में नई गाथा लिखेगा।’

Leave a reply