पाकिस्तान से आए पंडित नानक शर्मा बोले- अब वहां भी लोग ज्योतिष में ले रहे रुचि
उज्जैन। कालगणना की नगरी उज्जैन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाअधिवेशन में देश-विदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शामिल हुए। विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में हुए अधिवेशन में ज्योतिषियों ने ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न पक्षों, फलादेश तथा मुहूर्त आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।
पाकिस्तान से आए पं. नानक शर्मा ने ज्योतिष शास्त्र का महत्व बताते हुए कहा कि अब पाकिस्तान में भी ज्योतिष का कार्य प्रारंभ हो गया है। वहां के लोगों में इसके प्रति रुचि उत्पन्न हो रही है। ज्योतिषाचार्य डा. सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि शनिवार को अधिवेशन का शुभारंभ हुआ।
रविवार को सुबह नौ बजे राजानुजकोट के युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्यजी महाराज एवं डा.अवधेशपुरी महाराज के मुख्य आतिथ्य में द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। अध्यक्षता मुद्राशास्त्री आरसी ठाकुर ने की। अतिथियों का स्वागत पुराविद डा.रमण सोलंकी ने किया।
वक्ताओं में चंद्रभूषण व्यास इंदौर, बजरंग लाल जयपुर, देवेंद्र शर्मा जयपुर, सुकृति व्यास उज्जैन, नानक शर्मा पाकिस्तान, कमल कुमार अग्रवाल दिल्ली, संजीव नागर गुना, भूटानीजी चंडीगढ़, मोना सुरेंद्र भोपाल, घनश्याम ठाकुर इंदौर आदि ने ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न पक्षों को लेकर अपने-अपने वक्तव्य दिए।